उज्जैन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए भजन व हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्कूल पर आरोप है कि बच्चों के तिलक लगाने व कलावे बांधने पर प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाईश देकर परिषद के कार्यकर्ताओंं को स्कूल से हटाया।
अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री ऋतिक नागर व महानगर मंत्री गौरव बैंडवाल के नेतृत्व
में शुक्रवार को कार्मल कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन
किया। कार्यकर्ताओं ने यहां स्कूल प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए भजन भी गाए।
प्रदर्शन के
दौरान परिषद ने स्कूल प्रशासन को छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व तानाशाही नहीं करने
देंगे और ऐसा करने वाले दोषी शिक्षकों को हटाने की मांग की। एबीवीपी पदाधिकारियों का
आरोप है कि स्कूल के छात्रों को माथे पर टीका व हाथ के कलावे को लेकर प्रताड़ित किया
जाता है।
जब छात्र विरोध
करते हैं, तो उन्हें इंटरनल मार्क को लेकर धमकी दी जाती है। विद्यार्थी परिषद ने स्कूल
परिसर के बाहर करीब 2 घंटे प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्मल
स्कूल पहुंचकर परिषद कार्यकर्ताओं से चर्चा कर प्रदर्शन समाप्त कराया।
एबीवीपी ने स्कूल प्राचार्य को
विषय से अवगत करवाते हुए सुधार करने की चेतावनी दी। एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान महानगर
मंत्री साक्षी यादव, आदर्श चौधरी, अश्विन रघुवंशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment