जयपुर। जयपुर में देर रात एक क्लब के बाहर दो युवकों ने एक कपल के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि घायल युवक और युवती इसकी शिकायत लेकर जवाहर नगर थाने पहुंचे तो डीओ (ड्यूटी ऑफिसर) ने लड़की को धमकाते हुए कहा- ऐसे कपड़े पहन कर निकलोगे तो यही होगा। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

पीड़ित भरतपुर निवासी हेमंत (27) ने बताया- वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 12 अगस्त को HUB 40 क्लब GT लेकर गया था। रात करीब सवा 12 बजे क्लब से निकलने के बाद सड़क पर कैब का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए। दोनों युवकों ने युवती से पहले अश्लील बात की। युवती ने इस का विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए हेमंत ने युवकों को रोका। बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। झगड़ा होता देखकर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप है कि इस घटना के बाद दोनों बदमाशों की शिकायत करने के लिए जवाहर सर्किल थाने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने युवती को कहा- रात को ऐसे कपड़े पहन कर बाहर निकलोगी तो यही होगा।

हेमंत ने बताया- पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगे। बाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अगले दिन एफआईआर की कॉपी उन्हें दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post