शहडोल। शहडोल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति रामसेवक शौच के लिए खन्नोधी के बांधा गया था। उसी दौरान हादसा हो गया और आकाशी बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी देते
हुए पुलिस ने बताया है कि रामसेवक कुशवाहा उम्र 55 साल घर से साइकिल लेकर शौच के लिए
गया हुआ था। शौच कर वापस लौट रहा था, तभी बंधा के ऊपर ही आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी
चपेट में आने से रामसेवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार
शाम लगभग छह बजे हुई है। हमेशा की तरह रामसेवक साइकिल लेकर बंधा गया हुआ था, तभी आकाशीय
बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरी,
जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना लगते ही पहुंची
पुलिस मामले की जांच कर मामले पर मर्ग कायम किया है और शुरू कर दी है।
Post a Comment