गुना। जिले के आरोन इलाके में मंडी के गोदाम से अजीब तरह से चोरी हो गति। गोदाम का न ताला टूटा, न ही किसी दीवार में कोई छेद किया गया, फिर भी गोदाम से 12 बोरी उपज चोरी हो गयी। चोरी करने के बाद चोर उन्हें मंडी के पीछे गड्ढों में फेंक गया। व्यापारी जब पहुंचे, तो उन्हें उपज के बारे मंडी के पीछे मिल गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक यह बात सामने आई है कि शायद गोदाम के ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोन के चबूतरा मोहल्ला के रहने वाले व्यापारी सौरभ जैन(35) ने पुलिसको बताया कि "बुधवार शाम 8 बजे अपने न्यू गल्ला मंडी में गौदाम को बन्द कर के घर आ गया था। अगले दिन सुबह लगभग 5.30 बजे की बात है। मेरे घर पर मण्डी व्यापारी मुनैश जैन का मुनीम शिवम मेरे घर आया। उसने मुझे बताया की अपके मण्डी गौदाम मे के बाहर सोयाबीन फैला पडा है। आप अपना गौदाम आकर चैक कर लो। मैंने गौदाम जाकर देखा तो ताला लगा हुआ था। मैने ताला खोलकर देखा तो उसमे गौदाम के बाहर सोयाबीन फैला हुआ था। जब मैने दुकान व गौदाम में चैक केया, तो 12 बोरे कम मिले।

मैंने आसपास मण्डी के अन्य व्यक्तियो दिलीप जैन, मुनेश जैन के साथ तलाश की तो मण्डी के बाहर गड्डे मे सोयाबीन भरे 7 बोरे मिले। आसपास और तलाश करने पर 5 सोयाबीन के भरे बोरे स्टेडियम के पास मिले। गोदाम में रखे अन्य आनाज के मिलान करने पर पता चलेगा कि कोई दूसरा अनाज तो चोरी नहीं हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम के ताले की चाबी मिला कर शटर खोलकर सोयाबीन चोरी करने का प्रयास किया गया है।" सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post