इंदौर। इंदौर में पांच दिन से जारी गश्त और बैठकों के बावजूद नाइट कल्चर पर बवाल थम नहीं रहा है। अब नया मामला सामने आया है, जिसमें बुधवार की रात चेकिंग में पुलिस ही सवालों के घेरे में आ गई। विजय नगर इलाके के पब में बैले डांस का VIDEO सामने आया है। पब में डांस देख रहे कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर इसका लाइव कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई नहीं हुई थी। एक अन्य मामले में नशे में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों का VIDEO भी वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले ही वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर पर बैठक बुलाई थी और सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे।

स्कीम नंबर 140 में शराब पीकर चेकिंग कर रहे एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। इलाके में तिलक नगर थाने के सिपाही कैलाश चोगारे ने कुछ युवकों को जांच के लिए रोका। पीसीआर में बैठे चोगारे पर इन युवकों ने आरोप लगाया कि आप खुद शराब पिए हो, पहले आपकी चेकिंग कराओ।

युवकों ने कहा टीआई से हमारी बात कराइए। इस बात को लेकर चोगारे और युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैलाश पर पहले भी रात में शराब पीकर ड्यूटी करने को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।

पब में चल रहा था बेले डांस

इंदौर में नाइट कल्चर विरोध कर होने के बाद भी विजय नगर के एक पब में देर रात अश्लील बैले डांस हो रहा था। पुलिस उसी इलाके के आसपास पुलिस की सख्त चेकिंग चला रही थी। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। वहां मौजूद कुछ युवकों ने इसे सोशल मीडिया पर लाइव भी किया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पब में यह डांस चल रहा था तब डीसीपी अभिषेक आनंद, एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह और विजयनगर एसीपी सोनाक्षी सक्सेना चेकिंग कर रहे थे। दूसरी तरफ पब में वीडियो आने के बाद कई लोगों ने इस तरह के घटनाक्रम पर तत्काल रोक लगाने के पक्ष में कमेंट किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post