दमोह। दमोह पथरिया मार्ग पर देहात थाना अंतर्गत खोजाखेड़ी गांव में एक बलेनो कार बुधवार रात सुनार नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार पटवारी आदित्य सोनी की मौत हो गई। आदित्य रीवा में पदस्थ था। रातभर कार नदी में पड़ी रही। सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में कार को देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकलवाया। कार के अंदर ही पटवारी का शव था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
पिता से मिलने
पथरिया आ रहा था पटवारी
पथरिया के वार्ड
क्रमांक 8 निवासी रीवा में पदस्थ पटवारी आदित्य पिता सीताराम सोनी 32 वर्ष बुधवार रात
अपने पिता से मिलने कार से पथरिया आ रहा था। दमोह से निकलते ही खोजाखेड़ी के पास सुनार
नदी के पुल से कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। घटना
रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। कार के कांच और गेट लॉक हो गए और पटवारी अंदर
ही फंसा रह गया। कार पूरी रात नदी में रही जिसके अंदर फंसे पटवारी की मौत हो गई।
सुबह करीब छह बजे खोजाखेड़ी निवासी
छन्नू रजक ने नदी में कार देखा तो तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी। मौके
पर देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। क्रेन के माध्यम
से कार को नदी से बाहर निकाला और कार को खोलकर देखा तो अंदर आदित्य सोनी मृत हालत में
था। परिजन भी सूचना मिलते ही पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के
लिए भिजवाया।
Post a Comment