उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत घोघरी घाट पर छात्राओं से भरी बस क्रमांक एमपी 04 पीए 4024 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जाता है कि बस में रेडियंट कॉलेज जबलपुर की छात्राएं थी, जो कम्प्यूटर परीक्षा पूर्ण कर वापस शहडोल और अनूपपुर आ रही थीं। इसी बीच घोघरी घाट पर बस अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हो गई। घटना 21 अगस्त की रात 10 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकरी के अनुसार देर शाम शुरू हुई भारी बारिश के बीच घाट पर तेज और अनियंत्रित बस फिसल कर खाई में गिर गई है। हालांकि बस पलटी नहीं है लेकिन हादसे में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में ड्रायवर सहित कुल 26 महिलाएं और चार पुरुष मौजूद थे। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया है। घटना की जानकारी पर भारी बारिश के बीच डायल 100 सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी छात्राओं को उमरिया लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post