इंदौर। इंदौर की गांधीनगर महिला एसीपी ने रात में अपने सर्कल के थाना क्षेत्रों में ढाबों पर चेकिंग की। इस दौरान यहां अवैध तरीके से पिलाई जा रही शराब को लेकर ढाबे पर कार्रवाई की। देर रात तक खुले ढाबा संचालकों को शराब ना पिलाने और समय पर बंद करने की हिदायत दी।
इंदौर जोन
2 के डीसीपी अभिषेक आनंद ने लसूड़िया और कनाड़िया इलाकों के ढाबो पर चेकिंग की। इधर गांधीनगर
एसीपी रूबीना खान ने राउ, राजेन्द्रनगर के ढाबों पर जाकर चेकिंग की। यहां बैठे कई लोगों
की ब्रेद एनालाइजर से टेस्टिंग की गई। वहीं शराब पिलाने वाले ढाबा संचालक पर आबकारी
एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ढाबे पर टेबल के नीचे मिली शराब की बोतल
एसीपी रूबीना खान बायपास इलाके के एक ढाबे पर पहुंची। यहां टेबल के नीचे कस्टमर ने शराब की बोतल छिपा दी। इसके बाद उन्हें थाने भेजकर शराब पीने के मामले में कार्रवाई की गई। वहीं ढाबा संचालक पर भी आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कमिश्नर के आदेश के बाद सभी थाना इलाकों में बायपास पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Post a Comment