इंदौर। इंदौर में बुधवार को मोबाइल लूट की तीन घटनाएं हुईं। पहली घटना एमआईजी इलाके में घर लौट रही बिजनेस मैन की पत्नी के साथ हुई। जबकि दो अन्य वारदातें दो स्टूडेंट के साथ हुईं। तीनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं।

एमआईजी के अनूप नगर में रहने वाली मोना राठी का मोबाइल एमआर 09 रोड पर लोटस शोरूम के सामने से बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वह अपने घर की तरफ आ रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश हाथ पर झपट्‌टा मारकर मोबाइल ले गए। मोना राठी ने घर पहुंचकर पति को फोन किया और वे विजय नगर थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने अपनी टीमों को अलर्ट किया। घटना के सीसीटीवी फुटेज निकाले। सीसीटीवी फुटेज से बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने मरीमाता इलाके में रहने वाले मुकेश वर्मा को पकड़ा है। आरोपी के दूसरे साथी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

11वीं के स्टूडेंट के साथ लूट सीसीटीवी में कैद

इधर परदेशीपुरी इलाके में रहने वाले 11वीं के स्टूडेंट के साथ भी मोबाइल लूट की घटना हो गई। वह नंदानगर से पाटनीपुरा तरफ जा रहा था। इस दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आए ओर हाथ पर झपट्‌टा मारकर मोबाइल लेकर चले गए। बदमाश यहां सांई मंदिर के यहां रेकी करते हुए बच्चे के पीछे आ रहे थे। वह अपनी बहन से मिलने पैदल जा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवती का मोबाइल

अन्नपूर्णा इलाके में पैदल जा रही ओजस्विनी शाश्वत का मोबाइल सफेद रंग के स्कूटर पर आए दो बदमाशों ने झपट लिया। बदमाश कुछ ही सेकेंड में मोबाइल लेकर फरार हो गए। ओजस्विनी ने पीछा किया और मदद के लिये आवाज भी लगाई। लेकिन सर्विस रोड पर सुनसान होने के चलते कोई आगे नहीं आया। ओजस्विनी कॉलेज जाने के लिये सूर्यदेव नगर से परस्पर नगर की तरफ निकली थी। तभी बदमाशों ने पीछे से आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को यहां भी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post