महू/इंदौर। महू शहर के समीप आने वाले पर्यटक स्थल चोरल डैम में एक कार डेम में जा डूबी। दूसरी कार से टोचन कर कार को डैम से बाहर निकाला गया। फिलहाल पूरे मामले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।यहां मौजूद लोगों का कहना है कि थार कार में सवार कुछ युवक डैम के पास काफी समय से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान कार असंतुलित हो गई और चोरल डेम में जा फंसी।

कार डेम में फसते ही यहां मौजूद पर्यटक और अन्य लोग कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। इससे पहले भी कई लोग यहां पर हादसे का शिकार हो चुके हैं। काफी देर तक यहां पर पुलिस भी नहीं पहुंची।

दरअसल, 15 अगस्त अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में महू तहसील के पर्यटक क्षेत्रों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि कार इंदौर एमआईजी निवासी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post