नई दिल्ली। अपने प्यार को पाने पाकिस्तान गई अंजू अब भारत आना चाहती है। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद पाकिस्तान में मौजूद नसरुल्लाह से मुलाकात करने के लिए अंजू बीते दिनों पाकिस्तान चली गई थी। ऐसा बताया जा रहा था कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्लाह से अंजू ने निकाह भी कर लिया है। अंजू के अचानक पाकिस्तान चले जाने के बाद भारत में रह रहे उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं। उधर पाकिस्तान में भी अंजू को एक साल का वीजा मिल गया है। मगर अब अंजू वापस हिन्दुस्तान आना चाहती है।
बीबीसी को दिए
एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वह भारत आना चाहती है और मीडिया के सावलों का जवाब
देना चाहाती है। फोन पर दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा, "यहां सब कुछ पॉजिटिव
है। सब कुछ पता ही होगा आपलोगों को कि मैं किस प्लानिंग से आई थी, मगर क्या सोचा था
और क्या हो गया। जल्दबाजी में कुछ न कुछ मुझसे भी गलती हो गई। यहां (पाकिस्तान में)
जो भी कुछ हुआ उससे वहां (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है। इस वजह
से मैं काफी दुखी हूं।"
अपने बच्चों
के बारे में बात करते हुए अंजू ने कहा, "बच्चों के मन में भी मुझे लेकर एक इमेज
बनी होगी, इसलिए चाहती हूं कि मैं वहां जाऊं। मैं वहां जाकर वहां की मीडिया के सवालों
का सामना करना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पास उनके सवालों के जवाब हैं।"
अंजू ने कहा
कि वह मीडिया के सामने उनके सवालों का जवाब देगी और वह उन्हें बताना चाहती है पाकिस्तान
आना उसका पर्सनल डिसीजन था और पाकिस्तान में उसके साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया जा
रहा है। उसे अच्छी तरह रखा जा रहा है। अंजू ने कहा कि वह भारत में रह रहे अपने बच्चों
को भी मिस कर रही है और उनसे मिलना चाह रही हैं।
अंजू ने कहा, "मैंने पहले
भी अपने बच्चों को एक साल के लिए मां के पास छोड़ा है। मगर अभी मेरी उनसे बात भी नहीं
हो पा रही है। सभी मुझ से खफा हैं। मगर मुझे उन्हें फेस करना है। वो मुझे जो कुछ भी
कहें मैं भारत जाकर उन्हें फेस करूंगी।"
Post a Comment