इंदौर। इंदौर के चंदन नगर में बेटी के साथ जा रही महिला के साथ चेन लूट हो गई। उधर जूनी इंदौर में भी बदमाश व्यापारी के गले से चेन झपट कर फरार हो गए। लूट की तीसरी वारदात भंवरकुआं इलाके में हुई यहां बदमाश हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए।
चंदन नगर पुलिस
के मुताबिक मोनाली पति मनीष गुप्ता निवासी सत्यमित्र पैराडाइज अपार्टमेंट स्कीम नंबर
71 की शिकायत पर एक्टिवा सवार दो बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पीड़िता
ने बताया कि वह गुरुवार करीब साढ़े चार बजे के लगभग अपनी बेटी के साथ दुकान की तरफ जा
रही। तभी एक्टिवा पर दो बदमाश आए और उनसे अरिहंत अस्पताल का पता पूछा। इस दौरान पीछे
बैठे बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा ओर चेन लूट कर फरार हो गए। दोनों बदमाश सीसीटीवी
कैमरों में कैद हुए है।
बाइक सवारों
ने लूटी व्यापारी की चेन
जूनी इंदौर
इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
दीपक लालवानी निवासी खातीवाला टैंक ने बताया कि वह सुबह पैदल घूमने निकले। इस दौरान
बाइक पर आए तीन बदमाशों में से पीछे बैठे लड़के ने उनके गले पर झपट्टा मारा और करीब
60 हजार रुपए कीमत की चेन लूट कर फरार हो गए।
मोबाइल लूटा, नंबर से पकड़ाए
भंवरकुआं इलाके में मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रही मेरीना जोसफ निवासी ग्रेटर ब्रजेश्वरी का स्कूटी पर आए बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने के दौरान लोगों ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाश पहले भी लूट की वारदात कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों पर अन्य धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
Post a Comment