शहडोल। मध्यप्रेदश के शहडोल जिले के बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलबहरा का एक विवादित वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पढ़ाई के बीच वहां स्थित गंदे पड़े शौचालय की साफ-सफाई के काम पर लगा दिया गया। प्राचार्य के कहने के बाद छात्राएं अपने सर पर बड़े-बड़े बर्तनों में पानी भरकर शौचालय की सफाई करती रही। इसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिले के शासकीय विद्यालयों में लगातार अव्यवस्थाओं के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। उनमें अब तक विद्यालय परिसर में झाडू लगवाने और बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया था। लेकिन अब एक नया मामला है जिसमें सफाई कर्मी का काम इन छात्राओं से कराते हुए गंदे शौचालय को साफ कराया जा रहा था। छात्राओं द्वारा शौचालय की साफ-सफाई करने के दौरान किसी शख्स ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आदिवासी छात्र-छात्राओं का यह वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चारों ओर निंदा हो रही है। आदिवासी समाज के लोग भी इसे लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे है।

विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चतुर्वेदी से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि सफाई कर्मचारी न होने की वजह से बच्चों को गंदे शौचालय में जाना पड़ता है। इसकी वजह से बच्चों को सफाई करने के लिए कहा गया था। लेकिन प्राचार्य की यह बात कितनी उचित है, यह खुद ही समझा सकता है। वह अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए बच्चों को ऐसे काम में लगाकर अपना पल्ला झाड़ना चाह रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post