इंदौर। इंदौर की मशहूर चाट 56 दुकान पर आज आम नागरिकों का प्रवेश बंद रहेगा, क्योंकि विभिन्न देशों के G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां के प्रतिनिधियों के लिए विशेष रात्रि भोजन का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर, इन अतिथियों को 56 दुकान के व्यंजनों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इस खास आयोजन के चलते यह सुरक्षा का प्रोटोकॉल जारी रहेगा और आम नागरिकों को आज यहां प्रवेश नहीं किया जा सकेगा।

राज्य सरकार की ओर से की गई पहल के आधार पर केंद्र सरकार ने इस भोज को भी शेड्यूल में शामिल किया है। इसके लिए निगम अधिकारियों ने 56 दुकानों पर अतिथियों के भोजन के लिए व्यवस्था और तैयारी की शुरुआत की है, जिसमें 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी संयुक्त बैठक में शामिल हुए।

आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगी दुकानें

आयोजन के अनुसार, आज शाम के समय पर 56 दुकानें आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगी। नागरिकों को 56 दुकान के क्षेत्र में प्रवेश करने और वहां जाकर अपने मनपसंद व्यंजन खाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके चलते पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से एक तरह से सील कर दिया जाएगा।

सुरक्षा का है अलग प्रोटोकॉल

इंदौर महापौर की ओर से बताया गया कि विदेशी अतिथि होने के कारण सुरक्षा का भी एक अलग प्रोटोकॉल है और उस प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा एक फैसला लिया गया है कि 56 दुकानों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी किए गए हैं। इस परिचय पत्र के आधार पर ही लोग कल अपने काम पर आ सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post