इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। जान देने के पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें छह से ज्यादा लोगो के नाम लिखे हैं। नोट में बताया कि उन्हें लोगो से लाखों रुपये लेना थे। इसके चलते वह काफी परेशान हो गए। कुछ लोगों को रुपये देना भी है। इसके बाद उन्होंने जान देने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक
पाराशर कॉलोनी में रहने वाले मनीष (51) पुत्र भंवरलाल सोनी ने अपने घर में जहर खाकर
जान दे दी। मनीष का शव परिवार के लोगों ने सुबह छह बजे रूम में पड़े हुए देखा। नजदीक
ही एक सुसाइड नोट पड़ा था। जिसमें लेनदार और देनदारों के नाम मिले। वह घर से ही प्रॉपर्टी
कारोबार करते थे।
कम्प्यूटर पर निकाला नोट, फोटो भी लगाए
परिवार के लोगो ने बताया कि मनीष ने सुसाइड नोट के कम्प्यूटर से प्रिंट आउट निकाले। सुसाइड नोट में लेनदार-देनदारों के नाम लिखने के साथ ही उनके फोटो भी चिपकाए हैं। परिवार के लोगों ने सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मनीष के परिवार में उनके एक बेटी और दो बेटे के साथ पिता और पत्नी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment