उज्जैन। श्रावण मास के शुरू होते ही विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही विशिष्ट अतिथियों के आने का क्रम भी जारी है। बुधवार रात को महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र के परली से विधायक पंकजा मुंडे अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं।

उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नियमों का पालन करते हुए श्री महाकालेश्वर भगवान के नंदीमंडपम से दर्शन किए। इस दौरान पूजन पुजारी संजय पुजारी एवं पुजारी संजय शर्मा ने सम्पन्न कराया। नंदी मंडपम से बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद विधायक मुंडे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। उन्होंने नंदी हॉल में ओम नमः शिवाय का जाप किया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही।

बंगलामुखी माता मंदिर में किया हवन-अनुष्ठान

महाकाल के दर्शन के बाद पंकजा मुंडे आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचीं। यहां पंकजा मुंडे ने प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बंगलामुखी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। पंकजा मुंडे ने यहां विशेष हवन अनुष्ठान भी किया। बता दें की पंकजा मुंडे महाराष्ट्र में बीजेपी के कई अहम पदों पर रह चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव हैं। पंकजा मुंडे नलखेड़ा से हवन अनुष्ठान के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुई।

गौरतलब है कि नलखेड़ा का मां बंगलामुखी माता मंदिर राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है यहां वर्षभर राजनीतिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियां दर्शन पूजन और हवन अनुष्ठान के लिए आती रहती हैं। चुनावी साल होने के चलते इस वर्ष भी राजनीति से जुड़े लोगों का आगमन शुरू हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post