छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा जिले में हर्षोल्लास के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। जामसांवली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। चमत्कारी हनुमान मंदिर में सुबह 3:30 महाआरती के साथ ही पूजा अर्चना का क्रम जारी है, यहां महाराष्ट्र, बैतूल, सिवनी, मंडला सहित आसपास से हजारों श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बजरंगबली के सिद्ध धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु आस्था के इस मेले में शामिल होते हैं। जामसांवली मंदिर प्रबंधन के द्वारा यहां विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी अलग से व्यवस्था बनाई गई है।

महाआरती के साथ शुरू हुई पूजा

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां सुबह महाआरती हुई। महाआरती के बाद से लगातार श्रद्धालुओं को पंक्ति बद्ध तरीके से बजरंगबली के दर्शन कराए जा रहे हैं। श्रद्धालु बजरंगबली के पास मनोकामना के नारियल लेकर आ रहे हैं और उन्हें अर्पित कर रहे हैं।

दादाजी धूनीवाले मंदिर में होगी विशेष पूजा

छिंदवाड़ा स्थित सिद्ध संत दादाजी धूनीवाले के दरबार में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। भक्तों के द्वारा दादा जी के दरबार को सजाया गया है। धूनी वाले दादा जी के दरबार में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन  करने आते हैं।

जीवित समाधि के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में संत चौबे बाबा की समाधि पर भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। धर्म नगरी को बनाने में महासंत चौबे बाबाजी ने ही बनाया। बाबा के कृपा से ही समस्त कार्यक्रमों की एक ऊर्जा आशीर्वाद प्रदान होता हैं।

जगद्गुरु शंकराचार्य के भक्त करेंगे पादुका पूजन

छिंदवाड़ा में ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज का विशेष पादुका पूजन होगा। इसको लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। मोहखेड़ ब्लॉक के जाम में जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति विजय गावंडे के निवास पर महारुद्राभिषेक के साथ शंकराचार्य जी की पादुका का पूजन होगा, जिसमें सभी शंकराचार्य जी से दीक्षित श्रद्धालु भक्त पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post