इंदौर। इंदौर में एक डॉग को फांसी पर लटकाने का मामला सामने आया है। फांसी पर लटकाने का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। पशु प्रेमी संगठनों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशी जैन द्वारा बाणगंगा थाने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

प्रियांशी जैन ने बताया कि हमें पता चला था कि एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें एक डॉग दीवार पर लटका हुआ है और उसकी इसके कारण मौत हो गई है। घटना के बाद मालिक बच्चा लाल यादव सर्विस सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में हमने तीन जुलाई को बाणगंगा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

रस्सी से बांधा था भागने में लटक गया

वहीं दूसरी तरफ मकान मालिक का कहना है कि गर्मी के कारण डॉग को छत पर बांधा था। वह भागने के प्रयास में दीवार से नीचे लटक गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इधर, मकान मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post