उज्जैन। सोमवार सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती की लाश असलावदा के समीप पड़ी हुई है। जिसकी मौत ट्रेन से नीचे गिरने के कारण हो गई है। जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतका को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भी भेज दिया, लेकिन जब युवती की तलाश की गई तो उसकी जेब से मिली भोपाल से कटरा की टिकिट ने पुलिस के सामने यह संदेह पैदा कर दिया कि जब उसे भोपाल से कटरा जाना था तो वह उज्जैन क्या करने आ रही थी।
जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक
नारायण लाल सोलंकी ने बताया कि आरुषि पिता विजय कपूर उम्र 17 साल निवासी जमालपुरा भोपाल
की लाश आज सुबह असलावदा स्टेशन के पास से मिली है। आरुषि के पास से रेलवे की टिकट मिली
है, जिससे पता चला है कि वह भोपाल से कटरा जाने वाली थी। प्रधान आरक्षक सोलंकी ने बताया
कि आरुषि ट्रेन के गेट पर बैठी हुई थी। संभवत नींद का झोंका आने से वह नीचे जा गिरी,
जिससे उसकी मौत हो गई। सोलंकी ने बताया कि आरुषि की मौत का मामला इसलिए संदिग्ध नजर
आ रहा है क्योंकि उसकी जेब से भोपाल से उज्जैन आने की नहीं बल्कि भोपाल से कटरा जाने
की टिकट मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है मृतका के परिजनों को
सूचना दे दी गई है। जांच होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
Post a Comment