भोपाल। कोलार इलाके में ड्राइवर ने 10वीं की छात्रा से रेप किया। आरोपी फरियादी का रिश्तेदार है, जिसके चलते घर आना - जाना लगा रहता था। इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और बातचीत शुरू हो गई। आरोपी ने मौका पाकर नाबालिग से रिलेशन बनाए। इसके बाद अक्सर नाबालिग को परेशान करना लगा। नाबालिग ने तंग आकर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि
ग्राम- महका, थाना- महाराजपुर, सागर का रहने वाला संदीप वर्मा (19) पुत्र स्वर्गीय
सीताराम वर्मा ड्राइवरी करता है। संदीप अपनी मौसी के साथ रहता है। पिता के देहांत के
बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। भोपाल में कोलार स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास रहकर
काम करता है। सब्जी मंडी के पास कजलीखेड़ा, कोलार में संदीप के रिश्तेदार रहते हैं।
जहां पर अक्सर आता जाता रहता था। इस दौरान उसकी नाबालिग लड़की से बातचीत शुरू हो गई
और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। फरवरी 2023 में मौका पाकर आरोपी संदीप ने नाबालिग
के साथ जबरन रिलेशन बनाए। नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी धमकी देने लगा। इसके बाद
अक्सर उसको परेशान करने लगा। नाबालिग ने तंग आकर सारी घटना परिवार को बताई। इसके बाद
थाने आकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया है।
Post a Comment