जयपुर। जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हुए एक युवक पर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए युवक-युवती की एक-दूसरे से मुलाकात हुई थी।
शादी करने का
वादा कर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। देहशोषण के दौरान धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी
कर ली। महेश नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की
जांच SHO (महेश नगर) सरोज धायल कर रहीं हैं।
पुलिस ने बताया-
झुंझुनू निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने कहा- दिसम्बर-2019
में जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए उसकी मुलाकात नीरज कुमार से हुई थी।
बातचीत के दौरान
आरोपी ने शादी करने की बात कही और साथ रहने का दबाव बनाया। इसके बाद साल 2021 में वह
महेश नगर स्थित आरोपी के फ्लैट में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। लिव-इन में रहने
के दौरान आरोपी ने उसके साथ शादी का वादा कर रेप किया।
करीब 5 महीने
देहशोषण करने के दौरान प्रेग्नेंट होने पर तीन बार अबॉर्शन भी करवाया। आरोप है कि
18 जुलाई 2021 को आरोपी नीरज ने धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। इस बारे में आरोपी
से पूछने पर उसने दूसरी शादी की बात को झूठा बताया और युवती के साथ ही शादी करने का
झांसा देकर रहने लगा।
साथ रहने के दौरान आरोपी की असलियत
सामने आ गई। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी
दी। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
Post a Comment