इंदौर छपरी संवादों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही फिल्म आदिपुरुष का इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है। हनुमान भक्तों ने फिल्म को संस्कृति से लिखवाड़ बताकर उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारी हाथों में तखि्तयां लेकर निकले और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने टोरी कार्नर चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने भले ही विवादित संवादों को हटाने की घोषणा कर दी, लेकिन फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है। इंदौर में हनुमान भक्तों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। टोरी कार्नर के वीर बालाजी संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने आदिपुरुष फिल्म का विरोध किया। उनके हाथों में तखि्तयां थी।

जिस पर लिखा था-हिन्दू संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अराध्य देवों का अपमान नहीं सहेंगे। नारेबाजी कर विरोध जताने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने चौराहे पर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मनोरंजन के नाम पर हिन्दू देवी-देवता का फिल्मों में अपमान नहीं होना चाहिए। जिस तरह के संवाद फिल्मों में दिखाए गए। वे आपति्तजनक है।

सेंसरबोर्ड ने फिल्म पास कर गलत किया। प्रदेश सरकार को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। यदि प्रतिबंध नहीं लगाया तो हनुमान भक्त मल्टीप्लेक्सों में जाकर फिल्म प्रदर्शन बंद कराएंगे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post