जयपुर। जयपुर में एक युवती को उसका प्रेमी घर से भगा ले गया। भागने से पहले दोनों ने मिलकर घर से लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी किया। प्रेमिका को भगाने के साथ चोरी की प्लानिंग उसने दोस्त के साथ मिलकर बनाई थी। शास्त्री नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI सुरेन्द्र कुमार कर रहे है।
पुलिस ने बताया
कि शास्त्री नगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 8 जून को 20 वर्षीय बेटी
घर से कोचिंग गई थी। पढ़ने के बाद शाम को वह वापस घर नहीं लौटी। ढूंढने पर उसके लापता
होने का पता चला। उसी दिन शास्त्री नगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। बेटी
को ढूंढते हुए हरियाणा पहुंच गए। पता चला कि बेटी को राहुल नायक नाम का लड़का शादी की
नीयत से बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर आया है।
करीब 4-5 दिन आरोपी राहुल अपने
दोस्त योगेश के साथ जयपुर आकर रूका था। दोस्त के साथ मिलकर उसने बेटी को भगाने की प्लानिंग
बनाई थी। जयपुर में रूककर बेटी को भागने के लिए उकसाता रहा। वापस आकर घर का सामान चैक
किया। घर पर बक्से में रखे गहने-कैश का बॉक्स गायब मिला। बेटी को भगाकर ले जाने के
साथ ही दोनों ने मिलकर कैश-गहने चुराए। चोरी गए सामान में सोने की 3 अंगुठी, 3 चेन,
2 मंगलसूत्र, 4 जोड़ी कान की बाली, चांदी के 2 गिलास, नारियल, पायजेब जोड़ी, 4 अंगुठी,
4 चेन व 2 लाख रुपए और मोबाइल-लेपटॉप है।
Post a Comment