दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के दयालपुर इलाके में मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। युवक GTB अस्पताल में ICU में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे, बृजपुरी का सोनू (19) रात को शिब्बन स्कूल के पास अपने चचेरे भाई राहुल के साथ आइसक्रीम खाने गया था।

राहुल की मोहम्मद जैद (20) से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद जैद ने राहुल के पेट के नीचले हिस्से में चाकू मार दिया। बीच-बचाव में उसके दोस्त सोनू को भी हाथ में चोट लगी है। जैद अपने पिता के साथ बढ़ई का काम करता है, जबकि राहुल के पिता कैंडी बेचते हैं।

पुलिस के मुताबिक, जैद अभी फरार है। दयालपुर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post