इंदौर। 27 जनू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल वंदे भारत सहित पांच ट्रेनों का हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन का किराया भी रेल विभाग ने तय कर दिया है। इंदौर से भोपाल तक चेेयरकार का किराया 810 रुपये और एकजीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1,510 रुपये है। यह किराया सोमवार सुबह पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीएनआर) में फीड किया गया।
देश की सबसे
तेज स्पीड वाली ट्रेन में शुभारंभ वंदे भारत एक्सप्रेस इंंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी
और भोपाल 9.35 पर पहुंचेगी। पहले इसका समय 6.20 प्रस्तावित था और 9.50 पर ट्रेन भोपाल
पहुंचने का समय रखा गया था, लेकिन ट्रेन 70 केे बजाए अब 80 की स्पीड से चलेगी और साढे
तीन घंटे के बजाए 3 घंटे में भोपाल पहुंचेगी। 16 कोच के रैक को आठ-आठ कोच मेें बांटकर
भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन दोनों शहरों के बीच सप्ताह
में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका संचालन नहीं होगा। भोपाल से यह ट्रेन शाम 7.25 बजे
रवाना होगी और रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
27 जून को कमलापति रेलवे स्टेशन
से ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का पांच मिनिट का स्टाॅपेज पांच
मिनट के लिए उज्जैन रहेगा, इंदौर से रवाना होने के बाद ट्रेन उज्जैन सुबह 7.15 पर पहुंचेगी।
पहले दिन हर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी और वहां उसका स्वागत होगा। इंदौर में भी ट्रेन
के स्वागत के लिए बड़ा आयोजन होगा। भोपाल से यह ट्रेन सीहोर, मक्सी, शुजालपुर, उज्जैन
होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
Post a Comment