उज्जैन। रिश्तेदारों के बीच चले आ रहे विवाद में रविवार रात एक बजे दो भाइयों ने मिलकर अपने ही चचेरे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटनाक्रम के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश मालवीय ने पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाइयों बंटी और सनी मालवीय को गालियां देने से मना किया था, जिस पर दोनों भाई इतने नाराज हुए कि उन्होंने चाकू निकाला और आकाश पर हमला कर दिया। लहूलुहान आकाश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और ऑपरेशन थिएटर में तोड़फोड़ भी कर डाली, जिसके बाद परिजन आकाश को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने वहां भी जमकर हंगामा किया। चाकूबाजी की सूचना मिलते ही कोतवाली और महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। निजी अस्पताल से शव जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। सीएसपी मिश्रा के अनुसार चाकू मारने वालों की तलाश में कुछ स्थानों पर दबिश दी गई है, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। जल्द ही दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post