मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस तीर्थानंद राव ने मंगलवार को फेसबुक पर LIVE जाकर सुसाइड करने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही उनके कुछ दोस्तों को यह पता चला उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया और घर पहुंच गए। इसके बाद तीर्थानंद को हॉस्पिटल ले जाया गया।

कॉमेडियन अब खतरे से बाहर हैं और हॉस्पिटल से घर लौट आए हैं। तीर्थानंद को कपिल शर्मा के शो में नाना पाटेकर की मिमिक्री करने से पहचान मिली थी।

फेसबुक लाइव में कहा- लिव इन पार्टनर परेशान करती है

तीर्थानंद राव ने फेसबुक LIVE में कहा कि वे एक महिला के साथ लिव इन में रहते हैं। उसकी वजह से 3-4 लाख रुपए का कर्जा भी हो गया है। वो महिला उनके साथ मार-पीट करती है और मानसिक रूप से शोषण करती है। तीर्थानंद ने इतना कहने के बाद फिनाइल का डिब्बा खोला और सामने रखे गिलास में डालकर पूरा पी लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post