दमोह। दमोह जिले के हटा में एक पालतू कुत्ते की मौत पर उसके मालिक ने गाजे बाजे के साथ कुत्ते की शव यात्रा निकाली और मुक्तिधाम में हिंदू रीति रिवाज से परिवार के सदस्य की तरह अंतिम संस्कार किया। यह सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है।
उल्टे बाजे
बजे, लाई-सिक्का भी लुटाए
हटा नगर के कमला नेहरू वार्ड
में रहने वाले संजीत तंतुवाय के पालतू कुत्ते की बीमारी के चलते रविवार को मौत हो गई,
उसकी उम्र 10 वर्ष थी। मालिक ने अपने कुत्ते बग्गू की अंतिम यात्रा निकालकर मुक्तिधाम
में नम आंखों से विदाई दी। संजीत ने बताया कि 10 साल पहले उसके बड़े भाई बग्गू को घर
लेकर आए थे। दो-तीन दिन उसका व्यवहार अजीब था, लेकिन फिर वह हमसे घुल-मिल गया और परिवार
का सदस्य बन गया था। अंतिम यात्रा के दौरान सामान्य व्यक्ति की अंतिम यात्रा की तरह उल्टे बाजे बजाए गए। इसके अलावा लाई (मुरमुरा) और
सिक्के भी लुटाए गए।
Post a Comment