दमोह। दमोह जिले में हिजाब मामला अभी खत्म नहीं हुआ और तिलक लगाने का विवाद सामने आ गया है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया और अब परिवार ने पुलिस की शरण ली है। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के तेजगढ़ में यह तिलक विवाद सामने आया है। तेजगढ़ निवासी आरिफ शाह ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान एक नामदेव भाई को तिलक लगाया था। जिस पर नामदेव भाई ने भी उसे तिलक लगाने के बाद आरिफ को भी तिलक लगा दिया। इसी बात को लेकर आरिफ से समाज के दबंग नाराज हो गए और उन्होंने उसे परिवार सहित समाज से बहिष्कृत कर दिया। जो भी उस से मिलता जुलता या बात करता तो उन्हें भी दबाव बनाकर दूर कर दिया।
पीड़ित ने बताया
कि कोई भी व्यक्ति हमारे किसी सुख-दुख में शामिल नहीं हो रहा है। उसकी दादी के इंतकाल
के बाद उसके द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था, उसमें भी इन दबंगों ने समाज
के किसी भी व्यक्ति को भोज में शामिल नहीं होने दिया और सभी को भोज में आने से मना
कर दिया। जिससे उसका काफी नुकसान भी हुआ। आरिफ की पत्नी ने बताया कि हम लोग काफी परेशान हैं। हम चाहते हैं
कि सभी लोग मिलजुल कर रहें, लेकिन इतनी सी बात को लेकर हमें समाज से बहिष्कृत कर दिया
गया।
इस संबंध में एएसपी शिव कुमार
सिंह का कहना है कि आरिफ शाह की शिकायत प्राप्त हुई है जांच कराई जा रही है, इसमें
जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment