इंदौर। दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए नेपाल के प्रधानमंत्री आज दोपहर रवाना हो गए। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार को सुबह 11.30 बजे सुपर कॉरिडोर स्थित आईटी सेज टीसीएस में गए। यहां वे कंपनी का प्रेजेंटेशन और प्लांट देखा। इसके बाद 1 बजे दिल्ली रवाना हुए। उन्हें विदा करने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान दोपहर इंदौर आए थे। पीएम प्रचंड को दोपहर 1 बजे रवाना करने के बाद सीएम भोपाल रवाना हो रहे हैं। उन्होंने इंदौर में कहा भारत-नेपाल के रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई पर ले जाएंगे।

नेपाल के पीएम शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां सीएम शिवराजसिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। सुबह नाश्ता में पोहे-समोसे दिए गए। सीएम द्वारा दिए गए रात्रि भोज में मालवी व्यंजनों पर फोकस था। आम का पना, आलू-छोले टिकिया, मक्के की राब, सेंव-टमाटर की सब्जी, मेवाड़ी गट्‌टा कड़ी, दाल-बाटी, मावा-चूरमा, घी-भात, अखरोट का हलवा और मालपुआ भी परोसा गया।

सुबह महाकाल के दर्शन किए, रात को नेपाली समुदाय को संबोधित किया

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार की शाम महाकाल के दर्शन कर इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित नेफ्ररा मैटेरियल रिकवरी सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद होटल मैरियट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की ओर से आयोजित डिनर में शामिल हुए। यहां प्रचंड ने नेपाली नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान करीब 50 से अधिक नेपाली नागरिक मौजूद थे। जो वर्षों से इंदौर में रह रहे हैं। सभी के हाथ में भारत और नेपाल के झंडे थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरुआत हुई है। भारत नेपाल के बीच संबंधों में नए आयाम जुड़े है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल की मुलाकात के दौरान कहना कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से, हम सभी मुद्दों का, चाहे बाउंड्री का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे यह हमारे लिये खुशी और गर्व का विषय है।

प्रधानमंत्री के रूप में भारत भ्रमण चौथी बार हो रहा है। इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के बीच जो सहमति हुई है, यह दूर तक जाने वाली सहमति है। कनेक्टीविटी, वॉटर रिसोर्स, ऊर्जा के क्षेत्र में जो सहमति बनी है, उसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे। मैं नेपाल जाकर नेपाली जनता को बताऊंगा कि भारत नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरुआत हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post