इंदौर। हज यात्रा एवं वीजा कराने के नाम से लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हज पर जाने वालों से उमराह कराने हेतु मुंबई से जेद्दाह (सऊदी अरब) आने–जाने की फ्लाइट टिकट बुकिंग कराने के नाम से करीब 50 लाख रुपए ऑनलाइन लिए थे। आरोपियों ने फ्लाइट टिकट के स्लॉट को स्वयं ऑनलाइन आईडी से बुक करके झूठे विश्वास में लेकर फरियादी से पैसे प्राप्त होने के बाद टिकट कैंसिल कर टिकट के पैसे अपने खातों में प्राप्त कर धोखाधड़ी करना कबूला है। पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर, दिल्ली, कलकत्ता (प.बंगाल), मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), बिसौली (उत्तर प्रदेश), देवरिया (उत्तर प्रदेश) आदि शहरों में भी इसी तरह से कई लोगों से करोड़ों रुपए प्राप्त कर ठगी करना कबूला है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post