उज्जैन। उज्जैन जिले के नागदा में उज्जैन रेलवे लाइन खजूरनाला के समीप गुरुवार रात युवक युवती के शव मिले। रेलवे जीआरपी के अनुसार देर रात शांति एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रेन के लोको ड्राइवर द्वारा सूचना दी गई थी कि दो व्यक्तियों के शव पटवारियों पर देखे गए हैं। सूचना के तुरंत बाद जीआरपी ने मौक़े पर पहुंचकर शवों को क़ब्ज़े में लिया तथा पीएम के लिए सरकारी अस्पताल नागदा पहुंचाया।
मृतक युवक युवती
कि शिनाख्त के लिए रात भर पुलिस परेशान होती रही, लेकिन सुबह ग्राम पारदी के निवासी
इन्हें ढूंढते हुए बिरलाग्राम थाने पहुंचे तो पहचान हो सकी। मृतकों की पहचान पूजा पिता
कैलाश (18) तथा सुनील पिता बलराम (21) निवासी ग्राम पारदी के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले
में बिरलाग्राम थाने पर मर्ग़ क़ायम किया गया है।
Post a Comment