छतरपुर। छतरपुर में एक नाबालिग बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। बच्चा घर के आंगन में बनी टंकी में नहाते समय अचानक पानी की टंकी में गिर गया, जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधेपुर की है, जहां दो साल के मासूम की घर के आंगन में खेलते समय टंकी में गिर जाने से मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक दो साल का मासूम आरंश पाल घर के आंगन में बनी टंकी में बच्चों के साथ नहा रहा था, उसी दौरान वह अचानक टंकी में गिर गया। जब तक कि परिजन आरंश को देखते तब तक उसकी जान चली गई थी। परिजन आनन-फानन में मासूम को जिला अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post