उज्जैन। श्रावण मास चार जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुका है। बुधवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा द्वारा बैठक लेने के बाद गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम भी एक्शन में नजर आई। सुबह पटनी बाजार क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने की कार्रवाई की गई।

इस मामले में जानकारी देते हुए भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि जिन मार्गों से बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी, वहां के लगभग 36 मकानों को धारा 310 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इन मकान मालिकों को नोटिस के माध्यम से कहा गया था कि वह जर्जर मकानों को तोड़ दें या फिर अगर इन मकानों को रिपेयर कर ठीक किया जा सकता है, तो इनकी रिपेयरिंग कर लें, लेकिन जब मकान मालिकों द्वारा इन मकानों को ठीक नहीं किया गया तो, आज यह कार्रवाई की जा रही है। भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि पटनी बाजार में संजय कलवाड़िया और शरद कलवाड़िया के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अधिकारियों के लिए पोकलेन, जेसीबी और दर्जनभर लोग सवारी मार्ग पर पहुंचे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post