इंदौर। इंदौर के नंदन नगर में रहने वाले एक डॉग वेंडर ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि इलाके में रहने वाली एक युवती से कुछ सालों से उसका अफेयर था। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन 15 दिन में दो बार युवती के भाई और पिता ने उसे धमकाया था। घर पर मारपीट के लिए लड़के भी भेजे थे। बुधवार दोपहर उसे एक कॉल आया और वह घबराया हुए घर पहुंचा। जिसके बाद उसने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां देर शाम उसकी मौत हो गई।

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक सुजल (22) पुत्र राजू बहेनिया ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। मृतक के मामा अजय ने बताया कि सुजल डॉग वेंडर का काम करता था। बुधवार को उसने जहर खा लिया था। उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवती के भाई ने की थी मारपीट

अजय ने बताया कि करीब 15 दिन पहले सुजल की एक युवती के भाई ने पिटाई कर दी थी। कुछ लड़के भी धमकाने के लिए घर भेजे थे। दो दिन पहले भी युवती से बात करने को लेकर उसे रास्ते में रोक कर धमकाया गया था। मामले में सुजल ने किसी तरह की शिकायत नहीं की थी। लेकिन वह काफी डरा हुआ था। बुधवार दोपहर भी उसे किसी का कॉल आया था। वह घबराया हुए घर आया और उसने गलत कदम उठा लिया।

युवती से कराना चाहता था लव मैरिज

मामा के मुताबिक इलाके की एक युवती से उसके कई सालों से प्रेम संबंध है। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती अलग समाज की थी। जिसे लेकर उसके भाई और पिता विवाद करते थे। सुजल ने यह बात परिवार को बताई थी। सुजल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इधर मामले में जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post