शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बांसखेड़ी के पास कलाकारों से भरी एक बस पलट गई। बस के पलटने दो लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में बस ड्राइवर और बस में सवार एक बाल कलाकार की मौत हो गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस बनवासी रामकथा की प्रस्तुति देने के लिए ग्वालियर से आगर जा रही थी, तभी शिवपुरी जिले के फोरलेन पर बांसखेड़ी के पास हादसा हुआ। बस में बनवासी राम कथा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की टीम मौजूद थी।

शिवपुरी जिले के बांसखेड़ी के पास आगे जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया। ट्रक का टायर फट जाने के बाद बस ट्रक से टकराई और पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार कलाकारों की टीम बुरी तरह घायल हो गई। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post