छतरपुर। छतरपुर में शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरकौंहा में एक बच्चा खेलते वक्त कुएं में गिर गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लाए थे, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन परिजन शव लेकर बिना पीएम के ही चले गए।

करीब पांच बजे अपने खेत पर स्थित कुएं के समीप खेल रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर वह कुएं में गिर गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाबू के परिजन उसे कुएं से बाहर निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए थे, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, लेकिन परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अस्पताल से बिना बताए चले गए। जिसको लेकर पुलिस चौकी की महिला एएसआई और आरएमओ डॉक्टर अभय सिंह के बीच बहस भी हुई।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post