इंदौर। इंदौर अपनी बुआ के घर आए डेढ़ साल के एक बच्चे की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई। वह परिवार के साथ खाना खा रहा था। वह हाथ में पानी का गिलास लेकर खेलते-खेलते पानी की टंकी के पास तक पहुंच गया। यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह टंकी में गिर गया।

परिवार को लगा कि वे घर के बाहर खेल रहा है। दस मिनट तक नहीं दिखा तो परिवार ने ढूंढ़ना शुरू किया। परिवार के एक सदस्य की नजर खुली पड़ी पानी की टंकी में पड़ी। टंकी में बच्चा दिखा तो परिवार के लोगों ने तत्काल कूदकर उसे बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक देवांश (1.5 साल) पुत्र आनंद लोधी को परिवार के लोग पानी की टंकी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच करके एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। बच्चे को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देवांश की बुआ पूजा ने पुलिस को बताया कि घटना रविवार रात करीब 9.30 बजे की है। परिवार के सभी सदस्य बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान देवांश हाथ में गिलास लेकर बाहर की तरफ गया था। सभंवत: वह हौज में से पानी झुका और संतुलन बिगड़ने से गिर गया। मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

छह फीट हौज में चार फीट था पानी

देवांश के रिश्तेदारों ने बताया कि पानी की टंकी करीब छह फीट गहरी है। हौज पर ढक्कन लगा होता है। लेकिन कुछ समय पहले ही पानी भरने के चलते उस पर से ढक्कन हटाया गया था।

आज परिवार के साथ वैष्णोदेवी जाना था

रिश्तेदारों के मुताबिक देवांश उसके माता-पिता और बुआ के परिवार सहित करीब 15 लोग आज ही वैष्णोदेवी जाने वाले थे। मालवा एक्सप्रेस से सभी का रिजर्वेशन हुआ था। शनिवार को देवांश अपने माता-पिता के साथ सागर से इंदौर आया था। देवांश के पिता आनंद सागर में एक दुकान पर काम करते हैं। परिवार में चार साल की एक बेटी माही भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post