उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां बिना अनुमति के ही निजी वाहन के जरिए पर्यटक पर्यटन क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संवेदनशील क्षेत्र में निजी वाहन बिना अनुमति भ्रमण करते रहे। दरअसल, यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का है। जहां रविवार को अज्ञात वाहनों की चहलकदमी ने एक बार फिर प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, चार निजी वाहन बिना किसी अनुमति के गिरूहा नाला इलाके में घंटों तक घूमते हुए नजर आए। जबकि नेशनल पार्क क्षेत्र में जंगल सफारी के लिए केवल पंजीकृत जिप्सी वाहन ही जा सकते हैं। अन्य कोई वाहन बिना विशेष अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता। जहां ऐसे में वाहनो में भी विभाग से संबंधित कर्मचारी या गाइड का होना अनिवार्य है। वहीं, निजी वाहनों द्वारा नियमों का खुलेआम उल्लंघन करना दर्शाता है कि नेशनल पार्क में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चली है।

फिलहाल इस घटना का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को जमकर वायरल हो रहा है। जहां पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन की किरकिरी होती हुई देखी जा रही है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रबंधन इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगा या फिर ऐसे ही व्यवस्था को लचर बनाए रखेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post