इंदौर। इंदौर की एक निजी यूनिवर्सिटी में एक महिला लेक्चरर पर स्टूडेंट ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि क्लास में लेट आने के चलते स्टूडेंट को लेक्चरर ने रोका था। मामले में पहले प्रबंधन ने लेक्चरर को समझाने की कोशिश की। लेकिन लेक्चरर ने खुद की जान को खतरा बताते हुए स्टूडेंट के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक
मामला बाइपास स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी का है। यहां अवंतिका पुत्री डॉक्टर एमपी गर्ग
निवासी सहज रेसीडेंसी केसरबाग रोड़ के साथ छात्रा आरसी शेख पुत्री मोहम्मद तारिक निवासी
मोती तबेला ने मारपीट कर दी। बताया जाता कि बुधवार को लेक्चरर अवंतिका क्लास ले रही
थी। इस दौरान छात्रा आरसी वहां देर से पहुंची थी। इस बात को लेकर अवंतिका ने आपत्ति
ली। स्टूडेंट बहस करने लगी। जिस पर अवंतिका ने उसे क्लास से बाहर जाने के लिए कह दिया।
तभी आरसी शेख ने अवंतिका के साथ मारपीट कर दी। बाद में मामला मैनेजमेंट तक पहुंचा।
इसके बाद लेक्चरर ने तेजाजी नगर पुलिस को शिकायत कर दी।
Post a Comment