इंदौर। इंदौर के हीरानगर में 14 साल की एक नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता के चचेरे भाई का दोस्त है। वह अपने साथ उसे लेकर गया था। इसके बाद कमरे में बंद कर उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने मामले में पीड़िता के बयान लिए हैं। आरोपी को रात में हिरासत में ले लिया गया।
TI दिलीप पुरी
के मुताबिक 14 साल की पीड़िता की शिकायत पर आरोपी संजय पुत्र चंद्र मोहन पंथी के खिलाफ
रेप ओर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक घटना
10 दिन पुरानी है। इसमें संजय पंथी पीड़िता के पास आया और कहा कि मेरी मम्मी बाहर गई
है, घर आकर खाना बना देना। परिचित होने के चलते पीड़िता उसके साथ चली गई। यहां आरोपी
संजय पंथी ने घर पहुंचने के बाद पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती कर दी। पीड़िता
ने बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी। रेप करने
के बाद वह पीड़िता को डरा धमकाकर घर पर छोड़ गया।
राखी बांधती थी, फिर करने लगा परेशान
पीड़िता ने बताया कि संजय उसके घर आता-जाता था। वह उसे हर साल राखी भी बांधती थी। 10 दिन पुरानी घटना के बाद भी आरोपी उसे डरा धमकाकर संबंध बनाने की बात करने लगा। पीड़िता ने यह बात अपने माता-पिता को बताई। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद संजय को हिरासत में ले लिया है।
Post a Comment