ग्वालियर। ग्वालियर में एक छात्रा के घर छत के रास्ते पड़ोस में रहने वाला युवक दबे पांव आया और उसका नहाते में वीडियो बनाया। ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। घटना की शिकार पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पूरा मामला
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया है कि उसके पड़ोस में विकास तोमर नाम का युवक रहता है। कई बार विकास ने उससे दोस्ती करने को कहा, लेकिन उसने हर बार इनकार कर दिया। एक दिन वह घर पर अकेली थी और बाथरूम में नहा रही थी, तभी छत के रास्ते विकास उसके घर पर आया और उसका नहाते समय का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद भी वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को जल्द
पकड़ने की बात
सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया
है कि थाने पर आकर एक छात्रा ने शिकायत कर बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक
ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं
वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। छात्रा की शिकायत पर मामला
दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Post a Comment