इंदौर। इंदौर में मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया। बदमाश तीन थाना क्षेत्रों में सीरियल वारदात कर फरार हो गए। तीनों थानों की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों से संघर्ष के दौरान राजेन्द्र नगर इलाके में एक महिला घायल भी हुई है।

राजेन्द्र नगर इलाके में बदमाशों ने 43 साल की राधिका उपाध्याय काे अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने नालंदा परिसर के यहां रिक्शा से उतरने के बाद उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाश उनका आधा मंगल सूत्र छीन कर फरार हो गए। राधिका ने बताया कि लूट के दौरान उसने बदमाशों को पकड़ने की भी कोशिश की। जिसमें आरोपी उनके साथ मारपीट कर भाग गए। महिला ने शोर मचा कर मदद भी मांगी। लेकिन बदमाश हाथ नही लगे।

जूनी इंदौर में स्टूडेंट को लूटा

बदमाशों ने जूनी इंदौर इलाके में पायल सनोडिया के साथ लूट की वारदात की। वह पैदल अपने हॉस्टल की तरफ जा रही थी। तभी बदमाश पीछे से आए और गले पर झपट्‌टा मार कर सोने की चेन लेकर फरार हो गए। यहां पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन बदमाशों ने ही भंवरकुआं इलाके में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने उससे शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post