भोपाल। भोपाल
के न्यू मार्केट स्थित मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया।
पार्किंग में खड़े इलेक्ट्रिक रिक्शा में अचानक आग लग गई। जिस पर वहां फायरकर्मियों
ने तत्काल काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिक्शा के पास 15 से ज्यादा
फोर-व्हीलर और टू-व्हीकलर खड़े थे। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सभी गाड़ियां
भी आग की चपेट में आ सकती थी।
इलेक्ट्रिक
रिक्शा में आग तड़के 5 बजे लगी। जैसे ही आग लगी, मौके पर मौजूद माता मंदिर फायर स्टेशन
के फायरमैन पंकज डेहरिया और अयाज खान ने दौड़ लगा दी। दोनों ने कुछ ही देर में आग पर
काबू पा लिया। इससे पहले पास में खड़ी गाड़ियां भी हटाई गई। ताकि, वे चपेट में न आ सके।
चार्जिंग पाइंटर पर शार्ट सर्किट हुआ
फायरमैन अयाज ने बताया कि इलेक्ट्रिक रिक्शा के चार्जिंग पाइंटर पर शार्ट सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। जिससे आग पूरे रिक्शा में फैल गई। आग से बैटरी भी फूट सकती थी, लेकिन उससे पहले ही आग बुझा दी।
पास में कई
गाड़ियां भी
जिस जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा खड़ा
था, उसके पास में 15 से ज्यादा कार, जीप और टूव्हीलर खड़े थे। यदि दिन में आग लगने की
घटना होती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी, क्योंकि पार्किंग में दिन में बड़ी संख्या
में गाड़ियां खड़ी होती है। इससे फायर अमला भी तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाता।
Post a Comment