करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक सूचना पर से करही बस स्टैण्ड के पास से एक बाइक सवार युवक को २२ ग्राम स्मैक कीमत करीब ४ लाख रुपए के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी की बाइक को भी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसकी पहचान वीरेन्द्र (४४)पुत्र गुलाब सिंह रावत निवासी करही थाना करैरा के रूप में हुई है। वीरेन्द्र पहले भी स्मैक के मामले में कई बार पकड़ा जा चुका है। यहां बता दें कि पुलिस ने एक दिन पूर्व ही एक युवक को पकडक़र उसके पास से ५० ग्राम स्मैक बरामद की थी। करैरा व दिनारा क्षेत्र में स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन पुलिस बड़े तस्करों को नही पकड़ पा रही। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि वह जल्द ही बड़े तस्करों को भी दबोचने की कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post