इंदौर। इंदौर के हीरा नगर इलाके के तिरुमला प्राइड कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक साथ 5 घरों में चोरी हो गई। चोर यहां से दो महंगी बाइक सहित लाखों रुपए का सामान और नकद चुरा ले गए। सूचना के बाद सुबह यहां पुलिस पहुंची। जहां आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
हीरानगर पुलिस
के मुताबिक घटना तिरुमला प्राइड की है। कॉलोनी में रहने वाले रवि यादव ने बताया कि
चोरों ने नीलेश तिवारी, अनुज नायक, प्रदीप तिवारी, नरेन्द्र और सुशील पंवार के घरों
के ताले चटका दिए। उनके मुताबिक यहां चार परिवार के लोग परिवार को छुटि्टयों पर बाहर
गए थे। जबकि सुशील पंवार अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के बाद ऊपर के कमरे में
जाकर सोए थे। चोरों ने उनके कमरे का गेट बाहर से लगाया और नीचे अलमारी से करीब एक लाख
रुपए नकद और तीन से चार तोले सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
दो मंहगी बाइक चुराई
बदमाशों ने चोरी के बाद यहां से जतिन जाट और अनुराग नीलचे की महंगी बाइक भी चुरा ले गए। बताया जाता है कि पूरी कॉलोनी चारों तरफ से पैक है। लेकिन एक जगह खेत के रास्ते की दीवार टूटी हुई है। संभवत: चोर इसी रास्ते से कॉलोनी में घुसे थे। कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि वह समिति के प्रेसीडेंट अजय टटावा और सचिव अजय सुनहरे को हर माह मेंटनेंस के रुपए देते हैं। उसके बावजूद भी यहां सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम नहीं है।
पहले भी हो
चुकी है डकैती
तिरुमला प्राइड में पहले भी हथियारबंद
बदमाश डकैती कर चुके हैं। कुछ साल पहले यहां बंधक बनाकर बदमाशों ने वारदातें की थी।
पूर्व में भी कुछ घरो में यहां चोरी की वारदातें हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक चोर
खेत के रास्ते ही कॉलोनी में घुसे थे।
Post a Comment