इंदौर। भंवरकुआ इलाके में गुरुवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला की चेन झपट ली। महिला के पीछे बदमाश भागते हुए पहुंचा और गले पर झपट्‌टा मार कर चेन लूटने के बाद अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। पुलिस को सीसीटीवी मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक श्रीयंत्र नगर में रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा दुबे मॉर्निंग वॉक पर गई थी। इस दौरान वापस आते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें देखा। महिला के आगे निकलने के बाद आरोपियों ने पीछे की तरफ कुछ दूरी पर बाइक रोकी। इस दौरान पीछा बैठा एक बदमाश बाइक से उतारा और महिला के पीछे भागते हुए आया और चेन लूट कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नीली रंगे की बाइक पर थे। जो काले जैकेट और हेलमेट पहने हुए थे। अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post