इंदौर। इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली युवती की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेल करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता की दूसरी जगह सगाई होने पर आरोपी ने वहां युवती और उसके अंतरंग फोटो भेज दिए थे। आरोपी युवती को किसी और से शादी नहीं करने को लेकर भी लगातार धमकी दे रहा था। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। प्रभारी एसआई कल्पना चौहान के मुताबिक 30 साल की युवती की शिकायत पर महेश साधवानी निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ 452, 354डी, 384, 506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि आरोपी उसका पीछा करता है और शादी के लिए दबाव बनाता है। उसने बदनाम करने के लिए फोटो वायरल करने की धमकी भी दी है। उसकी शादी भोपाल में तय हुई तो 30 लाख रुपए मांगने लगा। रुपए नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। वहीं दोनों भाइयों को फोटो भेजकर गाेली मारने की धमकी दी।
इंश्योरेंस कंपनी में काम के दौरान हुई थी पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेश से युवती की पहचान इंश्योरेंस कंपनी में काम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे। युवती ने महेश से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया। बाद में युवती की कहीं दूसरी जगह शादी पक्की हुई तो आरोपी ने घूमने-फिरने के दौरान के अपने साथ के कुछ फोटो वहां भेज दिए। जिससे पीड़िता की सगाई टूट गई। महेश ने किसी और से शादी नहीं करने को लेकर भी युवती को धमकाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की अभी गिरफ्तारी नही हुई। उसकी तलाश की जा रही है।
Post a Comment