रतलाम। रतलाम जिले के बाजना थाना अंतर्गत भोजपुरा में एक बरात में गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का कारण बरात में कुछ लोगों से युवक का विवाद होना बताया जा रहा है। जिसके बाद आरोपियों ने चाकू और लाठी से युवक पर हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई।
22 वर्षीय युवक
की हत्या के इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा
रहा है कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना में
मानपुरा निवासी राजकुमार मईड़ा की मौत हुई है। वह अपने दोस्त महेंद्र के साथ एक अन्य
दोस्त की शादी में शामिल होने सोमवार दोपहर दो बजे भोजपुरा पहुंचा, जहां शादी में शामिल
कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। इस पर युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया और चाकू से हमला
कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों के साथ अन्य लोगों
को मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी सोमवार शाम बाजना थाने पहुंचे
और घेराव कर दिया।
थाने पर हंगामे के दौरान ग्रामीणों
ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते
हुए पुलिस को आसपास के थानों का बल बुलाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
रात करीब 9:00 बजे आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीण माने। पुलिस ने मामले
में नौ लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार
आरोपियों में दिनेश डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, मुकेश भूरिया निवासी नाहरपुरा रावटी,
राहुल देवदा निवासी मनासा, मोनू डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, राजेश राणा निवासी सारातलाई,
कांतिलाल देवदा निवासी बजरंगगढ़, बद्री डोडियार निवासी मनवासी, विकास निवासी विरियाखेड़ी,
दशरथ डिंडोर निवासी बरखेड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Post a Comment