लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुकाबले मुकाबले के दौरान जब मेहमान टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एक फैन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से मिलने मैदान में आ गया। फैन ने तुरंत ही लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री पर खड़े कोहली के पैर छू लिए जिसके बाद पूर्व कप्तान ने उसे गले से लगा लिया। कोहली के इस काम को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है।

वहीं मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में तीखी-बहस देखने को मिली। दोनों बीच मैदान पर भिड़ गए। बहस बढ़ते देख LSG के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने बीच-बचाव कर मामला संभाला। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार रात दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच झगड़ा मैच के बाद शुरू हुआ। तब दोनों टीमें आपस में हाथ मिला रही थीं। इस झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे हैं।

बहस से पहले बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से मैच हराकर अपने होम ग्राउंड पर पिछली मिली हार का बदला लिया। इस लो-स्कोरिंग मैच में केएल राहुल चोटिल होने के बाद 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे, नवीन उल-हक ने फाफ डु प्लेसिस का आसान कैच छोड़ा और बर्थडे पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा मैच देखने के लिए लखनऊ पहुंचीं। 

मैदान पर भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर

मैच के दौरान दूसरी पारी में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली की लखनऊ के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक से बहस हुई। नवीन उस वक्त बैटिंग कर रहे थे, बहस के बाद नवीन ने एक छक्का भी मारा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाने के दौरान भी नोकझोंक करते नजर आए। मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में तीखी-बहस देखने को मिली। कोहली और गंभीर की बहस में अमित मिश्रा और केएल राहुल ने बीच-बचाव किया।

इस बहस को फैंस पिछले मैच के गंभीर के एग्रेशन का जवाब भी मान रहे हैं। तब लखनऊ ने बेंगलुरु के खिलाफ उसी के घर में 213 रन का टारगेट चेज कर लिया था। मैच के बाद गंभीर ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया था। ऐसे में आज मैच के दौरान कोहली ने फैंस से चुप नहीं रहने का इशारा किया। वह शोर मचाकर टीमों को सपोर्ट करने का इशारा करते भी नजर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post